नशा मुक्ति अभियान के तहत  विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल –  नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाल प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एसआई सोनू बाफिला और हरीश सिंह द्वारा नगर के मल्लीताल स्थित सीआरएसटी स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 

साथ  ही विद्यर्थियों को जानकारी दी गई की यदि कोई भी व्यक्ति उनके आसपास अवैध नशे का कारोबार करता है। या फिर नशे का सेवन करता है तो इसकी सूचना नैनीताल पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 7519051905 व 97929129 पर दे सकते है। 

बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया गया। कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी करता है तो इसकी सूचना साइबर हेल्प लाइन नम्बर 155260 व नैनीताल पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 8171200003 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है।