टिकिट न मिलने से नाराज होकर श्रीपाल राणा निर्दलीय चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया।

उत्तराखंड ऊधमसिंहनगर नानकमत्ता

BharatdastakNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj

सितारगंज – वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता वा भाजपा से नानकमत्ता सीट से विधानसभा के प्रवाल दावेदारों श्रीपाल राणा ने नानकमत्ता विधानसभा चुनाव में टिकिट न मिलने से नाराज हो भाजपा को बाय बाय बोलते हुए निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला ले लिया है।

श्रीपाल राणा ऊधमसिंहनगर में संघ के कद्दावर नेताओं में आते थे और संघ और भाजपा ने नानकमत्ता से उन्हें प्रत्याशी बनाने का वायदा किया था जिसके तहत उन्होंने संघ के पदों से इस्तीफ़ाे देकर नानकमत्ता विधानसभा में प्रचार प्रसार पर जुट गए थे। नानकमत्ता विधानसभा थारू जनजाति आरक्षित सीट है और यहां पिछले दो बार से भाजपा के ही प्रेम सिंह राणा विधायक है। इस बार भी भाजपा ने उन्हीं पर दाव खेलते हुए तीसरी बार भी उन्हें टिकिट दिया है। जिससे श्रीपाल राणा के समर्थको में भारी रोष है और इसी को देखते हुए श्रीपाल राणा ने भाजपा के खिलाफ बगावती रुख दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला लिया है।

श्रीपाल राणा का कहना है कि पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है। और पुराने चेहरे पर दाव खेला है। वह अब भाजपा छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरेंगे जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है खासतौर से थारू समाज का जो इस विधानसभा में सबसे अधिक लगभग 75 हजार मतदाता थारू है। वह अवश्य जीत दर्ज करेंगे।