BharatdastakNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन की आम बैठक बिण स्थित मां भगवती सदन पर सैकड़ों पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की मौजूदगी के बीच संपन्न हुई।
मेजर ललित सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक पर सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया जिस पर सीएसडी, ईसीएचएस, ज़िले में सैन्य सभागार एवं जन मिलन केंद्र के निर्माण, उपनल में होने वाली विसंगतिया, सेना भर्ती में लंबित लिखित परिक्षा, राज्य में सरकारी अर्ध सरकारी विभागों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण, एवं शहीदों के सम्मान के सन्दर्भ में के मुद्दों पर व्यापक वार्तालाप की गई तथा कई लोगों की समस्याओं का निराकरण हेतु भी संगठन द्वारा प्रतिबद्धता जाहिर की गई ।
बैठक पर सभी लोगों द्वारा इस बात का समर्थन किया गया कि पूर्व की भांति समस्त पूर्व सैनिकों के भवन कर माफ करना का पक्ष रखा, सरकार के नए आदेश के अनुसार केवल हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों का ही भवन कर माफ है।
बैठक में कैप्टन तारा दत्त, कैप्टन नवीन गिरी, कैप्टन किशन धामी, सुबेदार मेजर प्रेम टम्टा, कैप्टन जोगा सिंह, सुबेदार मेजर लक्ष्मण गोबाड़ी आदि पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिकों का सामाजिक दायित्व के विषय में अपने विचार रखे।