मित्र पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने। सड़क किनारे बेहोश पड़ी हुई युवती को तत्काल पहुँचाया हॉस्पीटल।

उत्तराखंड पिथौरागढ़

Tahlkaindianews Uttarakhand Pithoragarh Report News 

पिथौरागढ़  – पिथौरागढ के निखिलेश्वर गली में सड़क एक युवती बेहोश पड़ी हुई थी। जिसे पिथौरागढ़ के मीडिया सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त कॉस्टेबल गोविन्द सिंह नेगी ने ड्यूटी को जाते समय देखा।  युवती को सड़क पर बेसुध पड़ा देखकर कांस्टेबल गोविन्द सिंह नेगी द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस तथा 108 पर कॉल करके एम्बुलेन्स को सूचना दी। सूचना मिलने पर यातायात ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल राजेश जोशी व कांस्टेबल संजय कन्याल भी मौके पर पहुँच गये। 

जब एम्बुलेन्स को आने में काफी समय लग गया तो उन पुलिस कर्मियों ने तत्काल निजी वाहन की व्यवस्था करके युवती को जिला अस्पताल पहुँचाया। युवती को होश में आने पर उसने अपना नाम योगिता सल्यानी बताया जो एफटैक के पास में रहती है तथा अपने फोन से परिजनों को हॉस्पीटल बुलाया। युवती की हालत में अब बेहतर है । परिजनों ने पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया ।