BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – बीते दिन केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा की गई है। तब से लेकर पूरे देश भर में किसानों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। शनिवार को रामनगर में भी कृषि कानून की वापसी पर कांग्रेस ने किसान विजय दिवस मनाते हुए रैली निकाली।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय रामनगर में कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर कांग्रेस ने किसान विजय दिवस मनाया।
इस दौरान आयोजित रैली रामनगर कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर नगर मुख्य बाजार से होते हुए रानीखेत रोड से कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। उसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान रणजीत सिंह रावत ने कहा कि इस देश में फिर से एक बार लोकतंत्र की जीत हुई है। आंदोलन के दौरान 700 किसानों की शहादत भाजपा सरकार द्वारा कई बार नकली किसान और आतंकवादी कहने के बाद देर से ही सही पर केंद्र सरकार की कुंभकरणीय नींद खुली है। सरकार ने तीनों काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। उसी खुशी में शनिवार को कांग्रेस जनों ने किसान विजय रैली का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की नियत साफ है और भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है तो वह अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें, जिनके बेटे ने आंदोलनरत किसानों को बर्बरता पूर्वक अपने वाहन से कुचला था।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ निशांत पपने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कालिया, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम सभासद भुवन शर्मा, सभासद गुलाम सादिक, सभासद मोहम्मद मुजाहिद, सभासद मोहम्मद अजमल, कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनु विभाग गिरधारी लाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव अनु विभाग ममता आर्य, सरिता टम्टा, मंजू, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, जिला महामंत्री ताईफ खान, फरीद अख्तर, उमाकांत ध्यानी, पूर्व सभासद राजीव अग्रवाल, पूर्व सभासद बाबर खान, नवीन सनवाल, मोहम्मद हासिम, रमेश रावत, दीपक जोशी, महेंद्र आर्य, अनीश खान, यूनुस सिद्दीकी, चंदू उप्रेती, प्रकाश चंद्र, राजेंद्र बिष्ट, भोपाल अधिकारी,अतुल अग्रवाल, दीपू सिंह, महेश पांडे, प्रशांत पांडे, वीरेंद्र तिवारी, ओम प्रकाश आर्य वंशी, इमरान खान, जावेद खान, विरेन्द्र लटवाल, चांद खान, आसिफ हुसैन, आफाक हुसैन, मोईन खान, नवीन तिवारी दीपक भट्ट, आनंद रावत, संदीप रावत, शेर उद्दीन, शकील अहमद, मोहम्मद आसिफ, उमाशंकर गुप्ता, नजाकत अली राजेश नेगी, मोहम्मद जावेद आदि मौजुद रहे।