Tahlkaindianews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज में गश्त करने के दौरान अचानक एक बाघ ने एक वन कर्मी पर हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया। घटना के बाद घायल वन कर्मी के साथ मौजूद अन्य वन कर्मियों ने शोर मचाकर घायल वन कर्मी को बाघ के चुंगल से छुड़ाकर उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाने के साथ ही घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना मिलने के बाद इलाके की रेंजर संचिता वर्मा अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने घायल वन कर्मी हाल जाना। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह ग्राम माधुबाला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मानक चंद जोकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में संविदा के पद पर तैनात है। जो बुधवार गश्त के दौरान अचानक गश्त के दौरान बाघ ने हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया जिसके बाद वन कर्मियों में दहशत बनी हुई है तो वहीं घटना के बाद बाघ की मॉनिटरिंग के लिए वन कर्मियों की गस्ती भी शुरू कर दी गई है। वहीं घायल वन कर्मी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।