दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा की व्यवस्था होगी।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दूरस्थ गांव रामपुर टोनिया लेटी भालोन पाटकोट पहुंचें। गांव पहुंचने पर गांव वालों ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत का भव्य में स्वागत किया। 

वहां पहुंचकर आम आदमी पार्टी ने बूथ कमेटी का गठन किया। टो निया ग्राम  बूथ अध्यक्ष कमल कुमार, पाटकोट दक्षिण तोताराम देशवाल, पाटकोट पूरब दीपा देवी लेटी भालोन धर्मेंद्र कुमार खरतीयल को नियुक्त किया।

उत्तराखंड  का रामपुर टोनिया लेटी भालोन पाटकोट ऐसा गांव है। जहां आजादी के 75 साल बीतने व उत्तर प्रदेश से अलग उत्तराखंड बने 21 साल हो गए हैं आज भी सड़क और बिजली पानी स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं   

 अपनी समस्याएं सुनाई वही शिशुपाल रावत ने बताया कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही है अगर आप लोगों ने मौका दिया तो आपके पूरे क्षेत्र  में भी मोहल्ला क्लीनिक बन सकता है यहां भी जल्दी बिजली आएगी हो सकता है चुनाव से पहले आपके यहां बिजली पहुंचाने का काम किया जाए

 उन्होंने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जिस प्रकार से दिल्ली सरकार आज शिक्षा और स्वास्थ्य में बहुत अच्छा काम कर रही है हम भी चाहते हैं कि उत्तराखंड में भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर अच्छा काम हो उनके साथ में संगठन मंत्री भास्कर जोशी वन ग्राम अध्यक्ष दिनेश चंद्र ब्लाक महासचिव नितिन कंडारी मीडिया जिला प्रभारी एसएस मनराल उपस्थित थे ग्राम वासियों ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें जिनमें मुख्य रुप से भुवन चंद्र, श्री राम, शांति राम,हरीश राम, मदन लाल, केशव राम, केशराम, यशपाल आर्य, ताराचंद्र, बॉबी कुमार, अनिल कुमार, मोहनलाल,मदन आर्य,महेश चंद्र पंडित,मुख्य रूप से सदस्यता लेने वालों में थे।