महंगाई के विरोध में जुलूस निकालकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

उत्तराखंड रामनगर

Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti 

रामनगर  – देश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध पर सभी पार्टियां प्रदर्शन, जुलूस, धरना, पुतला दहन कर रही है। गैस,डीजल, पेट्रोल और खाद्य तेलों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष व रामनगर विधानसभा से प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत ने जुलूस का नेतृत्व केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं एकत्र होकर विरोध जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यालय रामनगर से लखनपुर चौक तक गए।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि केंद्र सरकार की आम जनता विरोधी नीतियों से संपूर्ण समाज में रोष है। दिन प्रतिदिन महंगाई के कारण घरों का पूरा का पूरा बजट बिगड़ चुका है। सरकार की इन दमनकारी नीतियों से त्रस्त होकर सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में लखनपुर चौक पर एकत्र होकर सरकार का पुतला दहन किया। 

  पुतला फूंकने वालों में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री भास्कर जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, चंदन नेगी, मंजू नैथानी, एस.एस. मनराल, सोबन तड़ियाल, मनोज भट्ट, निर्मल पाठक,मंजू नैथानी, गंगा दत्त करगेती, के.एस.रावत अखिल, सौरभ, कमल, रंजीत, कन्हैया, अनु शर्मा, नंदकिशोर, सुनीता रावत, देवकी देवी, महेंद्र कौर, आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

 क्षेत्र की कई महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में भावना देवी,रेखा देवी, महिंद्र कौर, हेमा बुधोड़ी, तारा देवी, शमीमा व तस्लीमा प्रमुख रूप से रहीं।