लखीमपुर किसानों की हत्या के विरोध में काली पट्टी पहनकर एवं मौन धारण करते हुए रैली निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तार दी।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti 

 रामनगर  – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कृषि कानूनों के खिलाफ लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे की गाड़ी द्वारा रौदकर की गयी किसानों की हत्या के विरोध में काली पट्टी पहनकर एवं मौन धारण कर रामनगर कार्यालय से रानीखेत रोड से मुख्य बाजार होते हुए रामनगर कोतवाली में गिरफ्तारी दी। 

इस दौरान रणजीत रावत ने कहा कि जिस तरीके से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बयान आता है की किसान सुधर जाएं वरना उनको ठीक कर देंगे और रविवार को उनके बेटे द्वारा सांस्कृतिक रूप से प्रदर्शन कर रहे किसानों को पीछे से अपनी कार से रौद दिया जाता है। किसानों की हत्या की जाती है और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को घटनास्थल पर जाने से रोका जाता है। और उनको गिरफ्तार किया जाता है। उन सब के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में काली पट्टी पहन मौन जुलूस निकालकर अपनी गिरफ्तारी दी है। उसी के तहत रामनगर कोतवाली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी है।

 गिरफ्तारी देने वालों में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेश कालिया, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनु विभाग गिरधारी लाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, प्रदेश सचिव अनु विभाग ममता आर्य, उप ग्राम प्रधान लीलाधर जोशी, सभासद गुलाम सादिक, सभासद मोहम्मद मुजाहिद, पलविंदर सिंह बंटी, हरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुंदन नेगी, सरिता टम्टा, मंजू रेकुनी, ताईफ खान, दीपक जोशी, धारा बल्लभ पांडे, ओम प्रकाश आर्य वंशी, नदीम कुरेशी, शकील अहमद, पंकज सुयाल, कुंदन नेगी, महेंद्र आर्य, बिट्टू राणा, अतुल अग्रवाल, नवीन सनवाल, सुनील टंम्टा, भुवन चंद्र, चंदन, नवीन सुनेजा, नजाकत अली, चांद खान, प्रयाग चंद्र राजेश नेगी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, सुमित तिवारी, रवि ठाकुर, मोहम्मद शोएब, प्रकाश बेलवाल, शुभम खेरिया, आफाक हुसैन, जीत खेरिया, कमल नेगी, कुबेर कड़ाकोटि, गुरवन्त सिंह, बिट्टू राणा, अजय मेहता, दीप पान्डे, कैलाश त्रिपाठी, प्रेम जैन, निकेश देवल आदि रहे।