BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – पीएनजी महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी को लेकर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आईपीएस चयनित देवांश पांडेय भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के विषय पर व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।
आईपीएस में चयनित देवांश पांडे ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि सूचना तकनीक और संचार के युग में सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली या बड़े शहरों में जाना जरूरी नहीं। बल्कि उसके लिए आप व्यवस्थित और एकाग्र अध्ययन से रामनगर अथवा किसी गांव में भी रहकर सफलता हासिल कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए टिप्स दिए। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए समय प्रबंधन तथा अच्छी पाठ्य पुस्तकों को महत्वपूर्ण बताया। प्रतिदिन के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर विषय सामग्री तैयार करने की सलाह देकर अपने अनुभव भी साझा किए। साथ ही साथ विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत कर भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए सुझाव मांगे।
प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने समस्त विद्यार्थियों को सिविल सेवा की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया। संयोजक डॉ.अनुराग श्रीवास्वत ने कहा कि पुरातन छात्र परिषद के सहयोग से ऐसे आयोजन भविष्य में होते रहेंगें।
इस अवसर चीफ प्रॉक्टर डॉ जीसी पन्त, पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष गणेशरावत, जी.बी.पाण्डे,डॉ दीपक खाती,डॉ.प्रकाश बिष्ट आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ डीएन जोशी ने किया।