विधायक दीवान सिह बिष्ट ने रामनगर क्षेत्र में करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास।

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर – रामनगर विधायक दीवान सिह बिष्ट ने रामनगर क्षेत्र में करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने ग्राम टेढा में हर घर नल हर घर नल की योजना के अंतरगर्त 1 करोड़ 80 लाख ओभर पेयजल टैंक व 8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का शिलान्यास तथा पाटकोट में ओईया दांगड तलाटोक 1 किलोमीटर मार्गलागत 60.33, पाटकोट मुख्य चौराहा से ब्युनियाघट्टी 1.500 मार्गलागत 29 लाख, टोकजीयू सेबधुनिया घट्टी 1.250 मार्ग लागत 68.42 सड़को के शिलान्यास किया

इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भूमि दाता तुलसी देवी को धन्यवाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार जनता को उसका लाभ मिले इस ब्यापक दृष्टि से कार्य कर रही है। हर योजना को मिशन के रूप में सबके लिए लागू किया। योजनाओं में स्वछता मिशन, जीवन ज्योति योजना, उज्वला गैस योजना, और अब हर घर, नल हर घर। नल की योजनाओं को लागू कर धरातल पर उतारा है। कोविड जैसी महामारी जिसमें विकसित देश नतमस्तक हो गए उससे जनता को उबारने में क़ामयाबी हासिल की देश में ही कोरोना वेक्सीन तैयार कर कीर्तिमान हासिल किया। हमारी सरकार ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जिससे जनता लाभांवित हो रही है। विधायक विपक्ष को चुनौती दी कि वे अपने पूर्व शासन काल से तुलना कर ले उससे ज्यादा बजट की विकास योजनाओं पर कार्य हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोरध्वज लटवाल, विधानसभा मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष महेरा,मण्डल मंत्री राजेन्द्र सिह सनी , प्रताप सिंह रौतेला, टेढ़ा उप्रधान आनन्द सिह जगत सिह भुलयानी,वीरेंद्र रावत, प्रकाश रेखाडी, कांति सिह महेरा, गोपाल सिह क्विर, महेंद्र सिंह महेरा, गोपाल दत्त तिवारी, दीप पांडेय, कैलाश पाठक आदि उपस्थित थे।