BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जनपद नैनीताल के रामनगर में पहाड़ी गाय का दूध लांच किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और विशिष्ट अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिह बिष्ट ने इसका शुभारंभ करते किया। इसे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक व सर्वोत्तम बताया।
आँचल पहाड़ी गाय दूध का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आँचल का पहाड़ी गाय का दूध पूरी तरह से आर्गेनिक और केमिकल रहित होगा। यह उन पहाड़ी गाय का दूध होगा जो जंगलों से चारा चर कर आती है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। यह आधा लीटर के पैकेट में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमको अमीर वर्ग की परिभाषा पूर्व की भांति करनी होगी। जिसके घर में गाय होगी। जहाँ मेहमान नवाजी दूध, घी, पनीर और मक्खन से की जाएगी, वही अमीर वर्ग होगा। उन्होंने कहा कि हमको उपहार में घी, दूध, पनीर आदि देना प्रचलन में लाना होगा।
उन्होंने कहा हमारी सरकार दुग्ध सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। इस क्रम में प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। कैबिनेट मंत्री आर्य ने गौपालकों से नस्ल सुधार की दिशा में भी कार्य करने का अनुरोध किया l
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान के जरिये आज हमारे प्रदेश के 90 प्रतिशत बछिया पैदा की जा रही है और इस उपलब्धि में हमारा प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मत्स्य, कृषि, दुग्ध, पशु पालन कीजिये, इससे निश्चित रूप से हमारी आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर आँचल पहाड़ी गाय का दूध लॉन्च लेकर बधाई ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीवान सिह बिष्ट ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के सकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है किसानों की आय दूनी हो बेरोजगार युवकों स्व रोजगार से जुड़े, मुख्य रूप से रामनगर में पर्यटन ब्यवसाय के अवसरों को बढ़ाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम को दुग्ध संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने सम्बोधित करते हुवे मंत्री व विधायक रामनगर तथा उपस्थित दुग्ध समितियों से जुड़े लोगों का स्वागत करते हुवे कहा कि विभागीय मंत्री का सहयोग यदि मिलता रहा तो नैनिताल दुग्ध संघ और नए आयामो को छूने का सार्थक प्रयास करेगा उन्होंने आस्वस्त किया कि भविष्य में कोई भी कार्यक्रम होगा तो आँचल से बने उत्पादनों से अतिथि सस्कार की परंपरा को आगे बढ़ाया जायेगा।
इस मौके पर स्थानीय मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण वीरेंद्र रावत , नगर मण्डल अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष वेला तौलिया, पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष उत्तराखंड गजराज सिह बिष्ट भावना भट्ट नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह मेहरा, यूसीडीएफ सदस्य अमिता रावत, जीएम लालकुआं राजेन्द्र चौहान, ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, नरेंद्र चौहान, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चोधरी, नैनीताल दुग्ध संघ संचालक राजेन्द्र प्रसाद, विपिन जोशी, निर्मला रावत, शेखर जोशी, भगत सिंह कुमेठिया, गीता दुमका, दीपा आर्य, इंचार्ज मार्केटिंग नैनीताल दुग्ध संघ संजय भाकुनी नरेंद्र शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे