बन्नाखेड़ा रेंज के करकट नाले में अवैध खनन करते वन विभाग ने एक जेसीबी और डम्फर पकड़ा।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti 

रामनगर – अवैध खनन पर पाबंदी के बावजूद भी लोग नदी नालों से अपनी जरूरत के हिसाब से चोरी छिपे उपखनिज निकालते हैं। करकट नाले पर काफी समय से अवैध खनन जोरों से चल रहा था। वन विभाग की टीम के साथ तराई पश्चिमी डीएफओ बलवंत साही ने बन्नाखेड़ा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले करकट नाले में जब छापेमारी की तो वहां अवैध खनन करते एक जेसीबी और डम्फर को पकड़ा।

बताया जा रहा है कि रामनगर-हल्द्वानी हाइवे पर करकट नाले में पूल निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसमें काफी मात्रा में उपखनिज की जरूरत है। ठेकेदार द्वारा उस पुल के लिए उपखनिज को करकट नाले से ही निकाला जा रहा था। जिस पर डीएफओ द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही एक जेसीबी और डम्फर को पकड़ कर सीज कर दिया गया है।