BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ व पूर्व जर्नल विपिन रावत समेत 13 लोगों की कल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की खबर से आहत आम आदमी पार्टी द्वारा पैठ पड़ाव कार्यालय व मालधन आम आदमी पार्टी कार्यालय में जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों के प्रति श्रद्धांजलि सुमन अर्पण कार्यक्रम किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय विपिन रावत सेना के सर्वोच्च पद पर रहते हुए कई मिशन का नेतृत्व कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया। 1978 में शांति मिशन को प्रचलित किया था उनके निधन से उत्तराखंड स्तब्ध है और देश को भारी क्षति हुई है। इस दौरान दिवंगत आत्माओं की आत्मा शांति के लिए मोन धारण किया गया।
श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में संगठन मंत्री भास्कर जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, नगर महामंत्री चंदन सिंह नेगी, असिस्टेंट कमांडर कुंदन सिंह रावत, मीडिया प्रभारी एस एस मनराल, रिटायर सूबेदार धर्म सिंह पटवाल, भरत प्रसाद कंडवाल, गोविंद राम, चंदन कुमार, दिनेश चंद्र, गोपाल सिंह जयसवाल, संजय सिंह, भोपाल सिंह कड़ीवाल, सोनू सिंह, चंद्रपाल, श्रीमती नीतू, हिमांशु तिवारी, निश्चय पपने, ललित मोहन पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष महिला मंजू रावत, रोशनी रावत, चंपा देवी, सीमा देवी, एकता पोखरियाल, नेहा नेगी, अनिल शर्मा, गायत्री देवी ,श्याम लाल, मयंक कोहली, दीपक कुमार, धनराज, विजय सिंह, दीन पाल सहित आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि में भाग लिया।