BharatdastakNews Uttarakhand Rudrapur Report News Desk
रूद्रपुर – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
मीना शर्मा ने कहा कि महिलाओं का भविष्य उज्जवल हो और वह अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार के पालन पोषण में मदद कर सके इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त किया जाएगा। मीना शर्मा शुक्रवार को ग्राम खटोला राधाकांतपुर में स्वर्गीय तारा देवी जैन स्मृति ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि मीना शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
उद्घाटन के बाद मीना शर्मा ने 200 से भी अधिक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगी उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जाएगा उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं का आह्वान किया कि वह इन सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुकेश राणा, ग्राम प्रधान और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीत विश्वास, डॉक्टर सुमिरन पांडे, सभासद शीला राय, प्रिया कार्की, प्रतिमा, निशा, संगीता, दीपा, नितिन कुमार, अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।