BharatdastakNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज – नानकमत्ता चुनावी सर गर्मियों के चलते सभी पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं को उनकी जनता के बीच अच्छी पकड़ से लेकर उनके द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर मैदान में उनके दावेदारी के लिए पैमाना मान रही है।
सभी पार्टियां लगभग युवाओं को उनके क्षेत्रों में किए गए कार्यों के आधार पर भी टिकट देने का मन बना रही है। क्योंकि सभी पार्टियों का नजरिया है कि युवा ही आज के परिपेक्ष में समाज की स्थिति को भली-भांति समझ कर समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं।
जिसके अंतर्गत नानकमत्ता विधानसभा से प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस जिला प्रभारी चंपावत अनीस राणा ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। तो वहीं कांग्रेस से गोपाल सिंह राणा तथा अशोक राणा ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। चुनावी समर में सूत्रों की मानी जाए तो युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनीस राणा तथा गोपाल सिंह राणा के नामो को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सीईसी में भेज दिया गया है, जहां इन नामों को लेकर गहन मंथन चल रहा है। तो वहीं चुनावी हलचल में चल रहे दावों पर पूर्णता विश्वास नहीं किया जा सकता। जब तक पार्टियों द्वारा उनके उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की जाती, तब तक इन्हें सिर्फ चुनावी कयास ही कहा जा सकता है। ये तो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पर ही पता चलेगा की किसको मौका दिया गया है।