BharatdastakNews Uttarakhand tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें ऋषिकेश एम्स देहरादून मेडिकल कॉलेज व सुशीला तिवारी हल्द्वानी और सभी जगह के चिकित्सकों ने सीमांत से लगे इलाके में जहां चिकित्सा का अभाव है दूरदराज क्षेत्र हैं वह पहाड़ी इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।
डॉक्टर विनोद कुमार एमबीबीएस एमडी ने बताया कि पूर्णागिरि स्वास्थ्य चिकित्सा यात्रा में वरिष्ठ चिकित्सक आए हुए हैं जो एमबीबीएस एमडी है। एम्स ऋषिकेश देहरादून से ज्यादा चिकित्सक आए हैं जिसमें चिकित्सकों द्वारा बीपी हाइपरटेंशन शुगर व वह पेट संबंधी अन्य बीमारियों का निशुल्क जांच व दवाई दी जा रही है।
यह कैंप में सीमावर्ती इलाकों जैसे नेपाल जम्मू कश्मीर आदि के सीमावर्ती इलाकों में कैंप लगाए जाते हैं। शनिवार को उचोलीगोट बस्तियां छीनीगोठ चंदनी बिचई आदि इलाकों में चिकित्सा कैंप लगाए हैं।
वहीं कैंप में मंगल दल ने भी अपना सहयोग दिया है जिसमें अध्यक्ष अजय सिंह व सुंदर आर्य मौजूद थे साथ ही बस्तियां क्षेत्र शिवर में प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह धोनी ने सहयोग दिया तथा उच्चोलीगोठ में डॉक्टर की टीम में डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर अनिकेत भदौरिया, डॉक्टर वेदांत उपाध्याय, डॉक्टर नमन वर्मा, डॉक्टर ललित सैनी, अनिल पासवान, एम्स ऋषिकेश देहरादून संस्था से मौजूद थे।