सल्ट- जब से कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत को सल्ट का प्रत्याशी घोषित किया है तब से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक जनून सा आ गया है। कार्यकर्ता लगातार डोर टू डोर जा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रणजीत रावत को भारी मतों से विजय बनाने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सल्ट क्षेत्र के गाँवों में वर्तमान डबल इंजन की भाजपा सरकार की विफलता बताई जा रही हैं जिसमे महँगाई, कोविड के दौरान शहरों से गाव वापस आए युवाओं में बेरोज़गारी की समस्या, खाने के तेल के दाम, और रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान की क़ीमत आसमान पर है, डीज़ल के दाम बढ़ने से पहाड़ में परिवहन की रीढ़ कार टैक्सी व्यवसायीयो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
उज्ज्वला स्कीम में मिले गैस सिलेंडर के दाम १००० रुपए से ऊपर है और सब्सिडी भी खाते में कभी आती है कभी नहीं, जो सब्सिडी आती भी है वह ना के बराबर है ।