बक्सर के सोनबरसा थाना ओपी क्षेत्र के गिरिधर बराओं गांव में आलू के खेत में काम करते के दौरान एक महिला को सोने के अति प्राचीन सिक्के मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला खेत में काम कर रही थी इसी दौरान आलू की खुदाई के समय उसे पहले एक सोने का सिक्का मिला बाद में उसने और खुदाई करी तो उसको खुदाई के दौरान दो और सिक्के मिले खेत में सोने के सिक्के मिलने की खबर जैसे ही काम वालों को मिली तो सभी गांव वाले खेत में सोना ढूंढने के लिए खेत की खुदाई करने लगे । इस दौरान गांव के एक व्यक्ति को भी सोने का सिक्का मिला यह बात इतनी तेजी से पहले कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष से तीन सोने के सिक्के बरामद कर ली है जबकि एक सिक्का महिला ने ₹27000 में बेचा।
स्थानीय लोगों का कहना है जिस खेत में सोने के प्राचीन सिक्के मिले हैं वह खेत काफी दिनों से बंजर था लेकिन इस बार गांव के ही एक व्यक्ति ने उस खेत में आलू की खेती करी थी। आलू की फसल निकालने के लिए गांव की महिलाएं खेत में काम कर रही थी इसी दौरान महिला को खुदाई के दौरान सोने का सिक्का मिला जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया हालांकि इस प्राचीन सोने के सिक्के मिलने के पीछे कहानी क्या है वह तो अब जांच के बाद साफ हो पाएगी। पुलिस ने उक्त क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर दिया है और वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी है। फिलहाल गांव वालों को खेत में ना जाने की चेतावनी दी गई है।