मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टॉफ को प्रशासन द्वारा जबरन बेस अस्पताल में कराया भर्ती कुछ की हालत बिगड़ी

उत्तराखंड हल्द्वानी

हल्द्वानी- प्रदेश में 2621 पदों पर स्थाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर डटे चार नर्सिंग स्टाफ को तबियत बिगड़ने पर पुलिस ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। एंलिग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बुद्धपार्क में चल रहा नर्सों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा है। इस दौरान तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के अध्यक्ष बबलू समेत अन्य तीन लोगों की हालत बिगड़ने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किये लेकिन आंदोलनकारी धरने से उठने को तैयार नहीं हुई। इस पर पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। संगठन अध्यक्ष बबलू ने कहा कि सरकार लगातार नर्सों की उपेक्षा कर रही है। वह लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है वही आज कांग्रेस की तिरंगा यात्रा के तहत कांग्रेस नर्सिंग स्टाफ के समर्थन में आगे आए तो वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या वह हल्द्वानी विधायक सुमित ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपकी आवाज आगे उठाएंगे जिसके चलते आंदोलनकारियों ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने आश्वासन ही दिया अभी तक धरातल में कोई कार्य नहीं हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भर्तियों की बात तो करते हैं लेकिन हम नर्सिंग स्टाफ को जहां कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया गया था वही आज नर्सिंग स्टाफ की बेकद्री हो रही है उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा।