BharatdastakNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारत और नेपाल के बीच मोटर पुल को स्वीकृति मिल गयी है। केंद्रीय कैबिनेट ने इस मोटर पुल को स्वीकृति प्रदान की है। लगभग 48 करोड़ की लागत से यह पुल धारचूला के छारछुम में तैयार किया जाएगा।
जिसके बाद पिथौरागढ़ जिले के रास्ते भी लोग नेपाल में वाहन के जरिए आवाजाही कर सकते हैं। अब तक पिथौरागढ़ जिले में नेपाल के लिए सिर्फ झूला पुलों के जरिए ही पैदल आवाजाही होती है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि जैसे ही सेंटर से जिओ उनके पास आ जाएगा वैसे ही इस पुल के निर्माण के लिए कार्यवाही शुरू की जाएगी। वही धारचूला के लोगों ने भी भारत सरकार द्वारा मोटर पुल की स्वीकृति दिए जाने पर खुशी जताते हुए सरकार का आभार जताया है। यहां के लोगों का कहना है कि मोटर पुल बन जाने से जहां सीमांत के लोगों के व्यापार में वृद्धि होगी तो वहीं इससे भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी के संबंध और मजबूत होंगे।